अस्ताना : महिला पहलवान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में फिर स्वर्ण पदक नहीं जीत पाईं। 53 भार वर्ग में बुधवार को हरियाणा की अंतिम पंघाल ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन यहां उन्हें 2021 की विश्व चैंपियन अकारी फुजीनामी के हाथों 0-10 से हार का सामना कर रजत से संतोष करना पड़ा। भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ धरने पर बैठने के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय कंपटीशन खेल रहीं अंशु मलिक (57) और सोनम मलिक (62 भार वर्ग) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
फाइनल तक आसानी से पहुंचीं अंतिम
देश की पहली अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम ने चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले सिंगापुर की अलवीना लिम को चित किया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन की ली डेंग को 6-0 से पराजित किया। सेमीफाइनल में उन्होंने आक्टेन क्यूनिमजाएवा को 8-1 से हराया। इस दौरान उन्होंने एक भी अंक कुश्ती के दौरान नहीं गंवाया। उजबेकी पहलवान के खिलाफ उन्हें एक अंक कॉशन का मिला। फाइनल में लेकिन अंतिम रंग में नहीं दिखीं। फुजीनामी ने उन्हें तकनीकि दक्षता के आधार पर आसानी से हरा दिया।
कांस्य के मुकाबले में अंशु, सोनम को मिली आसान जीत
अंशु ने पहली बाउट में सिंगापुर की डेनियल चिंग लिन को 11-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन की क्वी झांग पर 5-4 से संघर्षपूर्ण जीत पाई। सेमीफाइनल में उन्हें अंडर-23 विश्व चैंपियन जापान की साए नांजो ने 1-5 से पराजित किया। इस बाउट में अंशु को चोट भी आई, लेकिन कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने मंगोलिया की एरडेनेसुव्ड बाट एरडेन को तकनीकि दक्षता पर 10-0 से हराया। सोनम ने कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की जियाओजुआन लुओ को 5-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सोनम को मंगोलिया की ओरखान ने 1-7 से हराया था।