आकाशीय बिजली के चलते मोबाइल ब्लास्ट
यह घटना धमतरी जिले के के भटगांव की है. भटगांव का रहने वाला रोहित सिन्हा दिनभर काम के बाद रात को घर लौट कर आया था. काम से लौटने के बाद रात में रोहित अपने घर के पीछे बाड़ी में लगाए जा रहे टाइल्स का काम देखने गया था. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी. इस दौरान रोहित के साथ एक भयानक हादसा हो गया. उसकी जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया. बिजली गिरने से फोन के परखच्चे उड़ गए.
युवक की मौत
वहीँ, ब्लास्ट की तेज आवाज सुनकर घर वाले जब पहुंचे तो रोहित जमीन पर पड़ा हुआ तह. उसे तत्काल धमतरी के जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रोहित के छाती के हिस्से पर चोट के निशान पाए गए हैं. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है.
बिजली गिरने के दौरान बरते सावधानी
आसमानी बिजली गिरने से मोबाइल फोन फटने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. बिजली कड़कना और बिजली का गिरना आम बात है. लेकिन इस दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना जानलेवा साबित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक़, मोबाइल से अल्ट्रावायलेट किरणें निकलती हैं जो आसमानी बिजली को अपनी ओर खींचती हैं. इसलिए इस दौरान स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.