heml

CG : फोन उठाते ही कर दी गालियों की बौछार! नगर पालिका सीएमओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

गौरेला पेंड्रा मरवाही :  जीपीएम जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां नगर पालिका के सीएमओ ने फोन नहीं उठाया तो जिलाध्यक्ष ने फोन पर ही गालियों की बौछार कर दी। अब गाली गलौच का यह ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जीपीएम जिले में भाजपा नेता की दबंगई नजर आयी है। यहां नगरपालिका के सीएमओ ने पुलिस से शिकायत की है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें फोन पर जमकर गाली-गलौच की है। वह भी सिर्फ इसलिए की कि वे उनका फोन नहीं उठा सके थे। पुलिस के पास जो शिकायत पहुंची है उसके मुताबिक ये फोन भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर ने उन्हें किया था। हालाकि हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

इस पूरे मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने ऐसी किसी भी बातचीत करने से इनकार किया है और उनका कहना है कि उन्हें फंसाने के उद्देश्य से पुलिस से ये शिकायत की गई है। उन्होंने खुद पूरे मामले में पुलिस से जांच की मांग की है। दरअसल शिकायतकर्ता नारायण साहू जो कि वर्तमान में गौरेलानगर पालिका में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के तौर पर पिछले तीन माह से पदस्थ है।

उन्होंने जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया राठौर के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी अपने गृह निवास सेक्टर 06 भिलाई में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में सीएमओ ने जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ गाली गलौच और आफिस में घुसकर मारने की धमकी देने की बात कही है। जिसका आडियो भी सीएमओ के द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।

पुलिस को अपनी इस शिकायत में नारायण साहू ने बताया है कि घटना 9 जून रात की है। उस वक़्त मैं अपने निज निवास भिलाई में था। मेरे मोबाइल पर फोन नंबर XXXXX83444 से काल आया। ट्रू कॉलर में कन्हैया राठौर के नाम से उक्त नम्बर प्रदर्शित हो रहा था। जैसे ही मैंने फ़ोन उठाया मुझे बिना किसी बातचीत के लगातार गालियां दी गई और मुझे मेरे ही कार्यालय में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button