अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- 11 हजार वोटर्स का नाम हटवाना चाहती है

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले एक से डेढ़ महीने में 11,000 वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए चुनाव आयोग को एप्लीकेशन दी है।

दरअसल, शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने लेटरहेड में वोट काटने के लिए आवेदन किया है। पिछले एक से डेढ़ महीने में बीजेपी 11 हजार लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन दे चुके हैं और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। बीजेपी ने यह दावा किया है कि ये 11,018 लोग या तो कहीं और शिफ्ट हो गए हैं या …फिर उनका निधन हो गया है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारे पास समय कम था इसलिए हम 11,000 आवेदनों की जांच तो नहीं कर सकते थे। लेकिन, हमने 500 नामों की रैंडम तरीके से जांच की। इन 500 में से 372 लोग अपने पते पर ही रहे हैं। वे कहीं भी शिफ्ट नहीं हुए हैं…बीजेपी की लिस्ट में जो नाम दिए गए है, उनमें से 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपने पते पर ही रह रहे हैं। जब हमने पता किया तो इनमें से अधिकतर वोटर्स AAP के मतदाता निकले है। ऐसे में बीजेपी एक ही विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रतिशत वोट कटवाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button