Operation Sindoor पर कांग्रेस के सवालों पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का पलटवार, बोले – “सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान घुटनों पर आया”

Operation Sindoor  / रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘Operation Sindoor ’ को लेकर देश की राजनीति में घमासान तेज हो गया है। जहां कांग्रेस ने ऑपरेशन की पारदर्शिता और प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस के आरोपों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “12 मई को DGMO ने साफ-साफ जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 अड्डों को एकसाथ तबाह किया। पाकिस्तान अब घुटनों पर है और उसने खुद सीजफायर की पहल की है। अगर इसके बावजूद भी किसी को समझ नहीं आता, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

‘बैलाडीला बचाओ यात्रा’ पर कसा तंज
कांग्रेस की ओर से घोषित ‘बैलाडीला बचाओ यात्रा’ पर भी अरुण साव ने निशाना साधते हुए कहा, “हर पार्टी को राजनीतिक कार्यक्रम करने का हक है, लेकिन जिसने देश को बांटा, वो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालता है, और जिसने संविधान को नुकसान पहुंचाया, वो ‘संविधान बचाओ यात्रा’ निकालता है। कांग्रेस अब जनता से पूरी तरह कट चुकी है और शून्यता की ओर बढ़ रही है।”
गौरतलब है कि कांग्रेस इससे पहले अपनी दो यात्राएं स्थगित कर चुकी है, और अब बैलाडीला यात्रा निकालने की तैयारी में है।

देशभर में बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा
उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना में देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जाएगी। उन्होंने कहा, “सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, और पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। यह संदेश साफ है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी सीमा तक जा सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button