सेना के जवान ने ठोंकी मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ दावेदारी, भाजपा से मिल सकता है टिकट

अंबिकापुर : सेना के जवान के रूप में देश की सेवा करते हुए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजे गए सैनिक रामकुमार टोप्पो ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए सीतापुर क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। सैनिक रामकुमार टोप्पो द्वारा आयोजित तिरंगा रैली में बतौली, मैनपाट, सीतापुर से आए हजारों की संख्या में महिला-पुरुष एवं युवा वर्ग के लोग उत्साह से शामिल हुए। सीतापुर विधानसभा प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत का चुनावी क्षेत्र है। बताया गया है कि रामकुमार टोप्पो भाजपा से भी दावेदारी कर सकते हैं।

विधानसभा चुनाव के पूर्व सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तिरंगा रैली ने सभी का ध्यान खींचा है। गाजे-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ सैनिक रामकुमार टोप्पो की तिरंगा रैली बतौली से सीतापुर पहुंची एवं सीतापुर में नगर भ्रमण के पश्चात् आदर्शनगर पहुँची, जहाँ जनसभा आयोजित की गई। समर्थन के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए रामकुमार टोप्पो ने कहा कि एक सैनिक के रूप में देश की सेवा के बाद अब आप सबकी सेवा करने का लक्ष्य लेकर आया हुँ। एक सैनिक के रूप में देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त कई आतंकवादियों का सफाया किया है।

इस सेवा के लिए मुझे राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है। अब मैंने इस क्षेत्र से पिछड़ापन एवं भ्रष्टाचार का सफाया करते हुए क्षेत्रवासियों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा देकर धर्मयुद्ध लड़ने आप सभी के बीच आया हूं। मुझे इस युद्ध में आप सभी का पूरा सहयोग चाहिए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि मेरे राह में बहुत सारे रोड़ा आएंगे। मुझे धन, बल, छल के माध्यम से काफी परेशान किया जाएगा। मेरा अपहरण एवं हत्या के प्रयास भी किए जाएंगे। पर मैं न कभी डरा हूं और न कभी डरूंगा। इस दौरान कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए क्षेत्र में बदलाव लाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे

पहले भाजपा ज्वाइन करना होगा-ललन

सेना के जवान द्वारा भाजपा से संपर्क या टिकट की दावेदारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने हमसे संपर्क नहीं किया है। जिला स्तर पर दावेदारी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यदि वे आएंगे तो हम इसे प्रदेश संगठन को भेज देंगे। अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है, इसलिए अवसर शेष है। हालांकि टिकट की दावेदारी के पूर्व उन्हें भाजपा ज्वाइन करना होगा। उन्होंने सेना की नौकरी से इस्तीफा दिया है या नहीं यह भी देखना होगा। क्षेत्र के सभी भाजपा नेताओं की सहमति भी बनानी होगी।

भाजपा आज तक नहीं जीत पाई है सीतापुर सीट-

छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा सीट आज तक भाजपा जीत नहीं पाई। यहां अब तक हुए कुल 15 चुनाव में सर्वाधिक 12 बार कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। वहीं 3 बार निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे। 1951 के पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हरिभजन एवं 1990 में रामखिलावन एवं 1998 में प्रो. गोपाल राम बतौर निर्दलीय सीतापुर विधानसभा से जीते हैं।

वर्तमान मंत्री अमरजीत भगत वर्ष 2003 से लगातार चौथी बार 2018 के चुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचे हैं। भाजपा में कई दावेदार हैं, लेकिन ऐसा कोई दावेदार नहीं है जो मंत्री अमरजीत भगत के मुकाबले उन्हें पटकनी देने की क्षमता रखता हो। इस बीच राम कुमार टोप्पो के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में आने की खबर है, जो भाजपा को उत्साहित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button