अप्प दीपो भवः “अपना प्रकाश स्वयं बनो” : अजय चंद्राकर

कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता मंदरौद ने कप और51000 रु की उपहार राशि जीती उपविजेता सौराबांधा ने जीता 25001

कुरूद से चंदन शर्मा की रिपोर्ट

कुरुद : अप्प दीपो भवः अपना प्रकाश स्वयं बनो कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय ने युवाओं से मुखातिब होते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि खैरात से जवानी नही बनती नही संवरती अपने अंदर के हौसलों को पहचान कर उन्हें अवसर प्रदान करने से ही जवानी उभरती है।

कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने इस प्रतियोगिता में अपना जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सिर्फ और सर और मंच की आवश्यकता होती है अंतापुर जैसे छोटे से शहर में स्थित 33 बेहतरीन खेल स्टेडियम यहां के खेल प्रतिभाओं के निरंतर प्रदर्शन का ही परिणाम बता पुराने खिलाड़ियों के भी योगदान का उल्लेख किया। अपने उद्बोधन में श्री चंद्राकर ने युवाओं के खेल, शिक्षा, कला साहित्य से लेकर धर्म पुनर्स्थापना तक के इतिहास को भी बताते हुए नशापान से दूर रहकर जवानी को सही दिशा में ले जाने की बात कही|

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कुरुद विधायक अजय चंद्राकर

फ्रेंड्स क्लब कुरूद द्वारा आयोजित कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच के साथ हो रहे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर  एवं अति विशिष्ट अतिथि शिल्पा शिन्दे मशहूर टीवी अदाकारा भाभीजी घर पर है फेम अंगूरी भाभी ने फाइनल मैच मंद रौद वर्सेस सौराबांधा के रोमांचक मुकाबले का मजा लिया और  विजेता टीम मंदरौद को कमल कप के साथ 51001रु की उपहार राशी और उपविजेता टीम0सौरा बांधा को भकमल कप और 25001 रु की उपहार राशि प्रदान किया

अजय फ्रैंड्स क्लब द्वारा आयोजित किया गया कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता

अजय फ्रैंड्स क्लब द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एवं विधायक कुरूद, अतिविशिष्ट अतिथि शिल्पा शिंदे टीवी अदाकारा और अतिथिगण  निरंजन सिन्हा, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ धमतरी, कमलेश ठोकने, श्याम साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष मगरलोड, रविकांत चंद्राकर पूर्व नपं.कुरुद अध्यक्ष, भानु चंद्राकर नेताप्रतिपक्ष कुरुद,  झागेश्वर ध्रुव पूर्व मंडी अध्यक्ष कुरूद, भाजपा नेतागण भीम साहू, पंकज सिन्हा, रामगोपाल देवांगन, कुलेश्वर चंद्राकर, पुष्पेन्द्र साहू, , आनंद यदु जी श्री गौकरण साहू, रामस्वरूप साहू, हरिशंकर सोनवानी, तिलोकचंद, सुरेश अग्रवाल, मालक राम साहू, लोकेश्वर सिन्हा, सतीश शर्म, भीमदेव साहु , आदर्श चंद्राकर, चोवा राम गंजीर आदि विशेष रहे।

ajay1

पौने दो सौ से भी ज्यादा टीमों ने लिया भाग

आठ दिनों तक चली विधानसभा स्तरीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता में कुरूद विधानसभा की लगभग पौने दो सौ से भी ज्यादा टीमों ने शिरकत करते हुए अपने खेल हुनर से सभी दर्शकों, खेल प्रेमियों सहित आयोजक मंडल, अतिथियों सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीसरे और चौथे स्तन के कड़े मुकाबले में मोरी खुर्द ने चरा को 13 प्वाइंट से हरा तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच मंद रौद वर्सेस सौरा बांधा के मध्य रात्रि 8 बजे प्रारंभ हुआ।जिसमे मंदरौद ने खिताबी मुकाबला जीता।

इनका रहा विशेष योगदान

इस सफलतम आयोजन में विनोद गोस्वामी भूपेंद्र चंद्राकर, प्रमोद शर्म “डब्बू” , पंकज नायडू जितेंद्र अग्रवाल कृष्णकान्त साहू अनुराग चंद्राकर किशोर यादव कमलेश रेडी भारत ठाकुर, संजू चंद्राकर, प्रमोद शर्मा संतोष सोरी ललित चंद्राकर, सोमप्रकास सिन्हा सत्यम चंद्राकर, भूपेंद्र सिन्हा मालय चंद्राकर थानेश्वर साहू धर्मेंद साहू,  शेषनारायण देवांगन ,हेमत ठाकुर रामकिशोर नेताम मुकेश साहू चोवा लाल साहू गोपाल साहू वीरेन्द साहू रिवेंद्रपुरी गोस्वामी हेमलाल सिन्हा सुरेश निषाद ओमकार पटेल खिलेन्द्र साहू ताजेश्वर टंडन रमेश साहू जितेंद्र साहू टकेंद्र कुमार साहू राजकुमार साहू हरिश भुआर्य सानत कुमार सुनील कुमार घनश्याम ध्रुव ओमप्रकाश साहू जय प्रकास पांडे, जयलाल साहु, अनिरुद्ध साहू मनोज कुमार सहित समस्त सदस्य गणों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button