जानाकरी के मुताबिक़, अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के लोगों पर की गयी विवादित टिप्पणी को लेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की गयी है उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना में निर्देशक कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है.
Anurag Kashyap FIR: यह कार्रवाई पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत पर की गई है. हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने अनुराग कश्यप विवादित बयान को लेकर कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपा था. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.
बता दें, अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर, मुंबई, दिल्ली, जयपुर समेत कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई हैं. इतना ही नहीं चाणक्य सेना और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नेता सुरेश मिश्रा ने ऐलान किया है कि अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले शख्स को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. अनुराग कश्यप के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की मांग की जा रही है.
क्या है मामला
Anurag Kashyap FIR: दरअसल, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ जो , जो समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए. साथ ही सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कई बदलाव करवाए हैं. जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी. इससे परेशान होकर होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमे उन्होंने ब्राह्मण समाज के आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. और यहाँ से विवाद शुरू हुआ जो बढ़ता ही जा रहा है.