Anti Naxal Operation: 18 नक्सलियों की शिनाख्त : 53 लाख का था ईनाम

बीजापुर। Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अंड्री इलाके में गुरुवार को हुए बड़े एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में से 18 की पहचान हो चुकी है, जिन पर कुल 53 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बस्तर के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी और एसपी ने जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंचकर मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। मौके से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
शहीद जवान राजू ओयामी को दी गई अंतिम विदाई
इस मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए जवान राजू ओयामी को पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि राजू ने साल 2020 में आत्मसमर्पण कर फोर्स में शामिल होकर नक्सलियों के खिलाफ कई अभियानों में बहादुरी दिखाई थी।
“राजू का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा” – आईजी सुंदरराज पी
आईजी ने कहा, “राजू ने कंधे से कंधा मिलाकर नक्सलियों के खात्मे के लिए लड़ाई लड़ी। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। फोर्स शांति, विकास और सुरक्षा के फार्मूले पर आगे बढ़ती रहेगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि शहीद राजू ओयामी का परिवार अब भी नक्सल प्रभावित इलाके में रहता है और कई मुश्किलों का सामना कर रहा है। प्रशासन उनके पुनर्वास और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।