छत्तीसगढ़: क्रिकेट प्रेमियों को मैच टिकट खरीदने का एक और मौका !

रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महा मुकाबला.

रायपुर। रायपुर क्रिकेट स्टेडियम टिकट बुकिंग ऑनलाइन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑफलाइन टिकट केवल छात्रों को बेचे जायेंगे, 14 जनवरी से छात्रों को आरडीसीए मैदान में जाकर टिकट लेना होगा.
छात्र अपना पहचान पत्र पेश करने के बाद 300 रुपये में टिकट खरीद सकेंगे। एक पहचान पत्र पर एक ही टिकट खरीदा जा सकेगा। सामान्य वर्ग के ऊपरी तल में छात्रों के लिए लगभग 1500 स्थानों का कोटा निर्धारित है।

छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट मिलेगा। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज के लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है लेकिन भारत की टीम की तरफ से अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है.

यह मैच 21 जनवरी 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, नवा रायपुर में दोपहर 1:30 बजे से रात 9:30 बजे तक दिन-रात खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है लेकिन भारतीय टीम की घोषणा अभी बाकी है। फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए बेताब हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. भारत बनाम न्यूजीलैंड श्रृंखला 18 जनवरी से शुरू होने वाली है।
अभ्यास के लिए तीन पिचें बनाई गईं

मैच के लिए स्टेडियम में रखरखाव और मैदान तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मैदान में कुल 10 पिचें होती हैं, जिनमें से 1, 2 और 8 नंबर की कॉर्नर पिचें दोनों टीमों द्वारा ट्रेनिंग के लिए तैयार की जाती हैं। वहीं, मैच के लिए सेंट्रल फील्ड तैयार की जा रही है। एम्पायर रूम की ड्रेसिंग और लाइट्स को बदल दिया गया है। गेट बनाने के लिए बेरिकेड्स लगाने का काम भी शुरू हो गया है। 15 जनवरी तक 1000 केवी का विद्युत कनेक्शन भी लगा दिया जाएगा। इंटरनेट के लिए बीएसएनएल कनेक्शन का इस्तेमाल होता था जिसे इंस्टॉल किया जा रहा है।

Back to top button