कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत भाजपा में शामिल
भोपाल : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। श्योपुर के विजयपुर में बीजेपी की जनसभा में रावत ने बीजेपी का दामन थामा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
MP कांग्रेस के बड़े नेता 6 बार के विधायक और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं रामनिवास रावत
विधायक रामनिवास रावत मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े और कद्दावर नेता माने जाते हैं। रामनिवास रावत श्योपुर के विजयपुर से 6वीं बार विधायक बने हैं। इसके पहले रावत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता भी माने जाते हैं। प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में रावत की गिनती होती है, लेकिन रावत पिछले कुछ समय से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे और यही कारण है कि अब उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज है रावत राहुल गांधी ने भी की थी मनाने की कोशिश
सूत्रों की मानें तो रामनिवास रावत कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। दरअसल रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन इस सीट से कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार को टिकट दे दिया। जिसके चलते रामनिवास रावत कांग्रेस आला कमान से नाराज हो गए। रामनिवास रावत की नाराजगी के बाद यह भी खबरें आ रही थी कि 25 अप्रैल को मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में रावत बीजेपी ज्वाइन करने वाले थे लेकिन इस बीच प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की।
यहां तक कि राहुल गांधी ने भी रावत से करीब 10 मिनट तक फोन पर चर्चा की। जिसके बाद यह कहा गया कि रावत मान गए हैं और अब वह कांग्रेस में ही रहेंगे। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि रामनिवास रावत की नाराजगी बरकरार है और मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।