‘अंगना म शिक्षा’ अभियान : माताओं के साथ परखी गई बच्चों की गुणवत्ता, स्मार्ट मां हुईं सम्मानित

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया में ‘पढ़ाई तिहार’ के अंतर्गत ‘अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कक्षा पहली दूसरी और नव प्रवेशी बच्चों की माता को आमंत्रित किया। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को जांचने के लिए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम मनाया गया।
इस मौके पर सभी माता को उसके बच्चों के साथ बैठाया गया। सपोर्ट कार्ड देकर बच्चों की गुणवत्ता को उसकी माता के साथ परखा गया। इसके बाद बच्चों को सपोर्ट कार्ड के माध्यम से प्रश्न पूछा गया। खेल गतिविधि भी कराया, रस्सी कूदना, बैलून खेल आदि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता शारीरिक और मानसिक विकास को जांचा और परखा गया। स्मार्ट माता के रूप में मनन दास की माँ अनीता बाई साहू को चुना गया। सभी माता का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है।
स्मार्ट माता को किया सम्मानित
शाला के प्रधान पाठक डोगेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि, अगर माताएं बच्चों की पढ़ाई लिखाई में ध्यान दें तो बच्चों की गुणवत्ता और शारीरिक मानसिक विकास को कोई नहीं रोक सकता है। अतं में सभी माता को अभिनंदन प्रमाण पत्र भेंट कर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। स्मार्ट माता को स्मार्ट माता का कार्ड से सम्मानित किया गया।