बेमेतरा में बेकाबू कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की दर्दनाक मौत, शहर में तनाव

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने दुर्ग रोड पर एक के बाद एक पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है, जब सड़क पर लोगों की आवाजाही अधिक थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज गति में थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क पर खड़े तथा चल रहे वाहनों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल बेमेतरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर एम्स रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों को सिर और रीढ़ की गंभीर चोटें आई हैं।

नाबालिग था कार चालक, पिता हिरासत में

हादसे के बाद पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि जिस कार से दुर्घटना हुई, उसे एक नाबालिग किशोर चला रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है, क्योंकि वाहन नाबालिग के नाम पर नहीं था और कानूनी रूप से जिम्मेदारी पिता की बनती है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी किशोर की पहचान की जा चुकी है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मोटर व्हीकल एक्ट व आईपीसी की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भीड़ का आक्रोश, आरोपी के घर पर तोड़फोड़

हादसे के कुछ ही समय बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग आरोपी के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भीड़ ने घर में घुसने की कोशिश की, जिसके दौरान तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं। घर पर खड़ी एक कार और शीशों को नुकसान पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू स्वयं दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

पुलिस की सख्ती, स्थिति अब नियंत्रण में

एसपी साहू ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने बताया कि नाबालिग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उसके पिता पर भी मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि वाहन की जिम्मेदारी अभिभावक की होती है। साथ ही, जिन लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की, उनकी पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds