खेत की रखवाली करने गया था बुजुर्ग, हाथी ने कूचलकर मार डाला, इलाके में दहशत का माहौल

बलौदा बाजार : बारनवापारा वन क्षेत्र के हरदी में खेत पर फसल की रखवाली करने गए 68 वर्षीय बुजुर्ग कनकुराम को हाथी ने कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही बलौदा बाजार वन मंडल के अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया. मृतक के परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई.