ताइपे : ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक अलर्ट जारी कर कहा कि चीन ने एक उपग्रह लॉन्च किया है और द्वीप में चुनाव से कुछ दिन पहले सावधानी बरतने का आग्रह किया है। ताइवान में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने हैं जिसे चीन ने युद्ध और शांति के बीच एक विकल्प बताया है।
ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू के एक अंतरराष्ट्रीय संवाददाता सम्मेलन के बीच में अलर्ट जारी हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक उपग्रह प्रक्षेपण था, पत्रकारों से कहा कि वे चिंता न करें और समाचार सम्मेलन के लिए आगे बढ़े।