मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन अदाकारी से पहचान बनाने वालीं सेलिना जेटली पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे की दुनिया से दूर हैं। अब पहले की तरह उनकी बैक टू बैक फिल्में नहीं आतीं। सेलिना जेटली ने ‘नो एंट्री’, ‘जानशीन’, ‘अपना सपना मनी-मनी’ सहित कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही सेलिना खूबसूरत अभिनेत्री होने के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जो देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया।
सेलिना को मिला मैरिज प्रपोजल
सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रेलियन बिजनेस मैन पीटर हाग से शादी की है। एक्ट्रेस 11 साल के दो जुड़वा बच्चों विन्सटन और विराज और पांच साल के अर्थर की मां हैं। हाल ही में एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर शादी का प्रपोजल दिया।
विजय वोरा नाम के यूजर ने लिखा, ‘मेरी सेहत अच्छी नहीं है। मेरी देखभाल के लिए कोई भी नहीं है। इससे पहले कि मेरी सेहत और बिगड़ जाए, मुझे अपने पास बुला लो। मुझसे शादी कर लीजिए और मैं घर जमाई बने रहने के लिए भी तैयार हूं।’
एक्ट्रेस के जवाब पर छूटी फैंस की हंसी
इस ट्वीट पर सेलिना जेटली ने जो जवाब दिया, उसे सुन यूजर्स की हंसी छूट गई है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने पति और तीन बच्चों से पूछ कर तब आपको जवाब दूंगी। एक्ट्रेस के इस रिप्लाई पर उनके फैन लिस्ट में शामिल कई लोगों की हंसी छूट गई।