छत्तीसगढ़ में जासूसी का आरोप: पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जासूसी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरकार पर कांग्रेस नेताओं की जासूसी कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनका फोन सर्विलांस पर है और उनके आसपास खुफिया एजेंसियों के लोग तैनात रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि LIB के कर्मचारी उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहते हैं और उनकी बातों को रिकॉर्ड करते हैं।
इससे पहले, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि दो रातों से लगातार दंतेवाड़ा पुलिस की एक गाड़ी उनके रायपुर स्थित सरकारी आवास की रेकी कर रही थी, जिसे उन्होंने खुद पकड़ा। इस संबंध में जब लोकल थाना प्रभारी और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी से पूछताछ की गई, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
दीपक बैज ने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार के लिए एक एजेंट की तरह काम कर रहा है और उनके पास इसके सबूत भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली हो रही है और जो भी उनसे मिलने आ रहा है, उसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग करते हुए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इन आरोपों के बाद राज्य में सियासी माहौल और गरमा गया है।