एमपी-छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

रायपुर : मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में देश के बड़े हिस्से में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश , बिहार, महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में आंधी-तूफान, बारिश, ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. दो दिनों के बाद पूरे देश में पार चढ़ेगा. जिससे प्रचंड गर्मी देखने को मिलेगी.

मध्य प्रदेश: राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल समेत आस-पास के जिलों में बुधवार से ही बादल छाए हुए हैं. सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, मंदसौर और धार सहित कई जिलों में बारिश हुई. अगले 24 घंटे में 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान दमोह में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना भी जताई गई है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश : राज्य को दो दिन भीषण गर्मी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 48 घंटों के बाद प्रदेश में फिर से तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. यूपी का सबसे ज्यादा तापमान फतेहपुर और बांदा में 40.2 डिग्री मापा गया.

दिल्ली-NCR: राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बादल छाए रहने के आसार हैं. इसके साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

बिहार : प्रदेश में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. गोपालगंज, बक्सर, कैमूर और रोहतास में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. शेष इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. कई इलाकों में तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 48 घंटे बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button