मुंबई : स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ की शूटिंग पूरी हो गई। मई के दूसरे हफ्ते से तमाम सेलेब्स साउथ अफ्रीका के केप टाउन रवाना हुए थे। मगर अब इसकी शूटिंग पूरी हो गई है। 15 जुलाई से इसका प्रीमियर भी होगा। लेकिन उसके पहले ऐश्वर्या शर्मा, जो कि कथित पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। उन्होंने एक पोस्ट किया है। उसमें उन्होंने होस्ट रोहित शेट्टी के साथ तस्वी शेयर की है। एक लंबा-चौड़ा नोट लिया है और पति नील भट्ट ने रिएक्ट किया है।
ऐश्वर्या शर्मा ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सीरियल से पॉपुलर हुई थीं। इसमें उन्होंने पत्रलेखा उर्फ पाखी का रोल निभाया था। कैरेक्टर नेगेटिव होने की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में उसका बुरा असर पड़ रहा था। इसलिए जैसे ही कॉन्ट्रैक्ट पूरा हुआ, दो साल बाद उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा कि वह अब कुछ नया और अलग करना चाहती हैं। चंद दिन बाद इनको ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए अप्रोच किया गया और इन्होंने हां कह दी।
ऐश्वर्या शर्मा ने किया पोस्ट
अब ऐश्वर्या शर्मा ने शो की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ एक प्यारी-सी फोटो शेयर कर लिखा है, ‘अब मैं उस शख्स को गुड बाय कहूंगी, जो कि मेरी लाइफ के मेंटर, मोटिवेशन और मेरी ताकत बन गए हैं। आपने न सिर्फ हमें गाइड किया है बल्कि आप हमारे साथ सभी स्टंट्स भी परफॉर्म कर रहे थे। रोहित सर हर चीज के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करती हूं कि आपसे जल्द मिलूंगी। बाय-बाय। हेलीकॉप्टर को जल्द ही उड़ाऊंगी। और मुझे मेरे सभी डर पर काबू पाने का मौका देने के लिए पूरी कलर्स टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।’
GHKKPM कास्ट ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट के बाद ऐश्वर्या शर्मा के पति और एक्टर नील भट्ट ने रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘ऐश्वर्या तुम पर बहुत बहुत बहुत बहुत गर्व है।’ इसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी अटैज किया। इसके अलावा को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने लिखा- क्यूट। GHKKPM फेम किशोरी शहाणे ने लिखा- बधाई हो ऐश्वर्या। तुम बहुत साहसी लड़की हो। विहान वी वर्मा ने लिखा- आपने एक शानदार काम किया है। मैं एपिसोड्स देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं। इसके अलावा एक्ट्रेस की बहन युक्ति शर्मा ने लिखा, ‘तुम पर बहुत गर्व है मेरी निडर बहन। तुम बिना डरे साहस और शालीनता के साथ दुनिया का सामना करती हो। आपकी ताकत की कोई सीमा नहीं है।’