जशपुरनगर। रिश्तेदार की शादी में युवती को बुलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मिडिया में प्रसारित करने के आरोपित को जशपुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का है।
तपकरा थाना प्रभारी भरतलाल साहू ने बताया कि थाना तपकरा क्षेत्र की 19 वर्षीया पीड़िता ने 22 सितंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपित सोनू के साथ बीते 1 साल पहले से मोबाइल से बातचीत हो रही थी। उसने प्रार्थिया को अपने एक रिश्तेदार की शादी में लातेहार (झारखंड) बुलाया था। प्रार्थिया के वहां जाने पर वह उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान सोनू सिंह ने प्रार्थिया को धमकी देकर अश्लील वीडियो बनवाया और उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तपकरा पुलिस ने आरोपित सोनू सिंह के खिलाफ धारा 509,376 और आईटी एक्ट की धारा 6,7 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा आरोपित के निवास में दबिश देकर उसे पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपित ने इंटरनेट मीडिया में अश्लील वीडियों वायरल करने की बात स्वीकार की।
रांग नंबर से पीड़िता का आरोपित से हुआ था संपर्क
युवती के फोन में अचानक एक साल पहले फोन आया था। आरोपित ने उनके करीबी से उनका नंबर लिया था। इससे आरोपित और युवती के बीच दोस्ती हो गई। धीरे- धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपित ने इसका फायदा उठाकर अपने रिश्तेदार के घर बुला लिया और दुष्कर्म किया। उसके बाद युवक ने बात करना बंद कर दिया। टीआई साहू ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर किसी के नंबर में रांग नंबर आए तो उनसे बात न करें। न ही दोस्ती करें। इसके अलावा अपनी परिवार व निजी जानकारी भी न दे। इससे ठगी भी हो सकती है।