छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करे एडमिट कार्ड डाउनलोड

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार जिसने रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in से अपने CG पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ पुलिस में 5,967 कांस्टेबल रिक्तियों को भरना है। पुलिस कांस्टेबल पीईटी पीएसटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने की आवश्यकता है।

16 नवंबर को होगा फिजिकल और दस्तावेज़ सत्यापन
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड (PET) और फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) का आयोजन 16 नवंबर 2024 से किया जाएगा। ये परीक्षाएं राज्य के रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में होंगी।

सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
वहीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 341 पदों पर भर्तियों के लिए आयोग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।

क्या होनी चाहिए कद काठी

पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो। महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो।

पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी हो। फुलाकर 86 सेमी हो।

फिजिकल टेस्ट

लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़-100 अंक

लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) – 100 अंक होंगी।

CG Police Constable Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर “CG Police Constable Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें।

अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (जैसे रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।

एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए सेव कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button