कालेजो में दाखिले अब 5 सितम्बर तक : 16 हजार छात्रों सहित प. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को भी राहत

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के बाद प्रदेश के 16 हजार हजार छात्रों सहित रविवि को भी राहत मिल गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी कर महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय अध्ययन शालाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। आदेश के मुताबिक अब सीटें रिक्त होने की स्थिति में विद्यार्थियों को 5 सितंबर तक प्रवेश दिया जा सकेगा। इस आदेश के बाद 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को राहत मिलेगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पूरक परीक्षाओं के परिणाम 19 अगस्त को जारी किए गए थे, जबकि महाविद्यालयों में प्रवेश 14 अगस्त को ही बंद हो गए थे। 12वीं की पूरक परीक्षाओं में 16 हजार छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जो तिथि बीत जाने के कारण किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेने में असमर्थ थे। रविवि ने भी महाविद्यालयों में रिक्त रह गई सीटों को देखते हुए प्रवेश तिथि बढ़ाने उच्च शिक्षा विभाग को खत लिखा था। आदेश के बाद अब विद्यार्थियों को एक अन्य अवसर मिल सकेगा।
जानकारी अपडेट करने मिलेंगे 5 दिन
विवि द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, कॉलेजों में सीट रिक्त होने की स्थिति में 5 सितंबर तक संस्थान अपने स्तर पर प्रवेश दे सकते हैं। ऐसे छात्र, जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा है उन्हें भी ऑफलाइन आवेदन के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। जिन विद्यार्थियों को ऑफलाइन प्रवेश दिया जाएगा, उनकी जानकारी 10 सितंबर तक निर्धारित पोर्टल में अपडेट करनी होगी।
बगैर परीक्षा दाखिला
‘रविवि अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होते हैं। रविवि ने मई-जून में ही इसके लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की थी। निर्धारित समय से पूर्व प्रयास किए जाने के बाद भी कई विभागों में सीटें रिक्त रह गई हैं। स्थिति को देखते हुए अब यहां प्रवेश परीक्षाओं के बगैर ही छात्रों को दाखिले दिए जाएंगे। अध्ययनशाला सहित महाविद्यालयों की रिक्त रह गई सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित होंगी।