भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। कैलाश मकवाना के एमपी का नया पुलिस महानिदेशक बनते ही राज्य शासन ने दो आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग ने बुधवार को दोनों अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उपेंद्र जैन को डीजी ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी
गृह विभाग ने जारी आदेश में 1989 बैच के आईपीएस और वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा को एमपी पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है। सरकार ने इसी तरह 1991 बैच के आईपीएस एमपी पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक उपेंद्र कुमार जैन (स्पेशल डीजी) को डीजी ईओडब्ल्यू के पद पर पदस्थ किया है।
10 आईपीएस के हुए थे ट्रांसफर
बता दें कि एमपी धड़ाधड़ ट्रांसफर हो रहे हैं। हाल ही में मोहन सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया था। सरकार ने सोमवार (18 नवंबर) को 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। सिंगरौली, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले के SP भी बदले थे। मिथिलेश शुक्ला को नर्मदापुरम का नया आईजी भी बनाया था। इससे पहले सरकार ने 24 अक्टूबर की रात 12 सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी सहित 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे।