आदित्य बिड़ला फैशन ने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण, टीसीएनएस बनी सहायक कंपनी

नई दिल्ली : आदित्य बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने आज टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग में अपने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत हासिल कर लिया है, जिससे टीसीएनएस पर नियंत्रण प्राप्त हो गया है।

टीसीएनएस बनी एबीएफआरएल की सहायक कंपनी

अधिग्रहण के बाद टीसीएनएस क्लोदिंग अब एबीएफआरएल की सहायक कंपनी बन गई है इसके अलावा सेबी लिस्टिंग विनियमों के अनुसार टीसीएनएस एबीएफआरएल की मटेरियल कंपनी भी होगी।

कब किया था अधिग्रहण की घोषणा?

एबीएफआरएल ने 5 मई को यह घोषणा की थी कि वह 1,650 करोड़ रुपये के डील में टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। डील के अनुसार कंपनी एक एसपीए (शेयर खरीद समझौते) के माध्यम से टीसीएनएस क्लोदिंग के संस्थापक प्रमोटर की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया, जिसके बाद एक ओपन ऑफर दिया गया।

शेयर खरीद समझौते एसपीए के अनुसार, एबीएफआरएल ने कुल 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। एबीएफआरएल ने कहा कि ओपन ऑफर की पेशकश और एसपीए समापन के बाद, कंपनी ने कुल मिलाकर 3.29 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए, जो टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत है।

कितना था टीसीएनएस का टर्नओवर?

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए टीसीएनएस ने 1,201.59 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था। वहीं एबीएफआरएल का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12,418 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button