heml

अदानी ग्रीन एनर्जी में 9350 करोड़ रुपये निवेश करेगा अदाणी समूह, कंपनी के शेयर में आया जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की फाइलिंग के अनुसार अरबपति गौतम अदणी और उनका परिवार समूह की ग्रीन एनर्जी में 9,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। वह इस निवेश के जरिये 2030 तक 45 गीगावॉट का लक्ष्य हासिल करना चाहती है। इसके अलावा वह लोन के भुगतान के लिए भी यह निवेश करना चाहिए।

आपको बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के बोर्ड ने मंगलवार को प्रमोटर समूह की कंपनियों, अर्दोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड और अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को 1,480.75 रुपये के हिसाब से 6.31 करोड़ वारंट जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी।

प्रमोटर्स को मिलेगी 3.8 प्रतिशत हिस्सेदारी

कंपनी ने अपने फाइलिंग में कहा कि वह 9,350 करोड़ रुपये के निवेश का इस्तेमाल कंपनी के कामकाज के लिए करेगी। इस निवेश से प्रमोटर समूह की कंपनियों को कंपनी में 3.833 फीसदी इक्विटी की हिस्सेदारी मिलेगी।

आपको बता दें कि आज अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक बीएसई पर 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,599.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

यह फंड निवेश अदाणी की वापसी की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी की अगले साल 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बांड मैच्योरिटी आ रही है। कंपनी उसे चुकाने के लिए पहले से योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए रुपरेखा भी तैयार करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button