जीआईएस के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए एक्शन प्लान तैयार, जानिए कैसे पूरी होगी पूरी प्रोसेस

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 से 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इस समिट में 60 से अधिक देशों के उद्योगपति शामिल हुए. दो दिन चली इस समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिले. इन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए राज्य सरकार ने एक्शन प्लान जारी किया है.

नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे

दो दिनों तक चली इस समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने एक्शन प्लान जारी किया है. 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्तावों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. ये अधिकारी निवेशकों के संपर्क में रहेंगे और जमीन आवंटन से लेकर अनुमति में सहयोग करेंगे.

समीक्षा बैठक में फाइनल होगा प्लान

ऐसा बताया जा रहा है कि इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 मार्च को समीक्षा बैठक कर सकते हैं. इस समीक्षा बैठक में एक्शन प्लान को फाइनल किया जाएगा. हर महीने निवेश से जुड़ी फाइलों की समीक्षा की जाएगी.

MPIDC तय करेगा एक्शन प्लान

एमपी इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) एक्शन प्लान के लिए नीतियां तय करेगा. किस तरह निवेशकों के प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाए. इसे लेकर एक्शन प्लान के लिए पूरी प्रोसेस की जाएगी.

प्रधानमंत्री ने किया था शुभारंभ

24 और 25 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया गया था. इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए सभी जरूरी रिसोर्स उपलब्ध हैं. इस समिट में गौतम अडानी, नादिर गोदरेज समेत दुनियाभर के निवेशक और उद्योगपति शामिल हुए थे. वहीं इसके समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button