तोमर बंधुओ पर एक्शन : कोर्ट ने दिए 18 अगस्त तक पेश होने के आदेश, वरना होगी संपत्ति कुर्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं को कोर्ट ने 18 अगस्त तक पेश होने का आदेश दिया है। पेश नहीं होने पर इनकी संपत्ति कर्क हो जाएगी। पुलिस ने तोमर बंधुओं की अचल संपत्ति की जानकारी जुटा ली है। जिसमें । अचल सम्पत्तियों के सुराग मिले हैं। हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर, रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर, रूबी तोमर की पत्नी शुक्ना तोमर, माता सुशीला तोमर, भतीजे दिव्यांश तोमर और शुभकामना वेंचर के नाम पर मकान और जमीन है। रायपुर के भाठागांव, गंगानगर, अभनपुर झांकी, तुमगांव महासमुंद और धरसीवां में इनकी अचल संपत्तियां हैं। जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
रोहित की पत्नी ने दिए थे अहम सुराग
पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर ने कई राज उगले और कई प्रॉपर्टीयों की जानकारी दी। रोहित की पत्नी निशानदेही पर पुलिस ने लग्जरी जैगवार गाड़ी बरामद की है।
हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की गाड़ी जैगुआर जब्ती के बाद गाड़ी का असल मालिक भी मौके पर पहुंचा। यह जैगुआर कार भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की है। पीड़ित मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओ से 5 साल पहले ₹300000 उधार लिया था और बदले में कार गिरवी में रख ली थी। उधार लेने के बाद वह 8 लाख रुपए चुका चुका था। लेकिन इसके बाद भी तोमर बंधु उसकी लग्जरी कार वापस नहीं कर रहे थे।