प्रमोशन में धांधली पर एक्शन : चौकीदार को बाबू बनाने वाला लेखापाल निलंबित

 नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रमोशन में धांधली को लेकर कलेक्टर ने एक्शन लिया है। जांच के बाद सीएमएचओ ने लेखापाल को निलंबित कर दिया है। लेखापाल सम्पति कुमार तिवारी पर रिश्तेदारों को गलत तरीके से प्रमोशन देने का आरोप लगा था। उनपर आरोप था कि, रिश्तेदार चपरासी और चौकीदार को वेटिंग लिस्ट से उठाकर बाबू बना दिया था। जांच में गड़बड़ी के आरोप सही पाए जाने के बाद नव पदस्थ कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बड़ा एक्शन लिया है।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के माध्यम से विभागीय पदोन्नति के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर पदोन्नति में अनियमितता संबंधी की जाँच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर एवं जिला कार्यकम प्रबंधक (एन. एचएम) से कराई गई। जांच में लेखापाल सह तकालिक स्थापना प्रभारी सम्पति कुमार तिवारी को प्रथम दृष्टया शासकीय कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरत्तने पदीय कर्तव्यों के पालन में अशिष्टता तथा पदीय संव्यवहार में गंभीर लापरवाही किया जाना पाया गया है। undefined

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button