महासमुंद। एसपी धर्मेंद्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक आकाश राव एवं अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा चंद्रा को बागबाहरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने व उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बी.एल. ज्वेलर्स बागबाहरा के निदेशक प्रार्थी जयकृष्ण सोनी ने रिपोर्ट दर्ज़ कराया की प्रार्थी के NH 353 मेन रोड,बागबाहरा स्थित ज्वेलरी दुकान में में बैठे उनके पिताजी को एक व्यक्ति द्वारा उनके पिताजी को बातों में उलझाकर कुल 28 नग सोने के आभूषण (लगभग 35 ग्राम वजन) और 5 चांदी के ताबीज कु कीमत 2,07350 रुपये को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया।वहीं रिपोर्ट के आधार पर बागबाहरा थाने में अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 379 भादवि गठित कर संज्ञान में लिया गया।
शिकायतकर्ता ने बाद में कहा कि शिकायतकर्ता की ज्वैलरी शॉप से 550 ग्राम वजन के 17 जोड़े चांदी के पायल भी चोरी हो गए, जिनकी कीमत लगभग 41,000 रुपये है। वरिष्ठ अधिकारियों को उनके नेतृत्व में घटना की सूचना देने के बाद थाना और साइबर सेल की टीम ने तुरंत कार्यवाही किया और बागबाहरा में शिकायतकर्ता की दुकान और अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें चोरी करने वाले शख़्श को पाया गया और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।मुखबिर द्वारा पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम मेंहदी हुसैन पिता साफुर हुसैन 33 वर्ष निवासी धोबीपारा थाना खरियार रोड, जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) है, टीम ने तुरंत उसके बारे में पता किया और उसका पीछा किया, जिसे उक्त संदिग्ध व उसके साथी को कोरबा से पकड़कर पूछताछ कर हिरासत में लेकर बागबाहरा थाने में पेश किया गया।
आरोपियों का नाम –
01. में हुसैन पिता साफुर हुसैन उम्र 33 निवासी धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)
02. हैदर अली पिता अफराम अली उम्र 26 निवासी वार्ड संख्या 13 धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)