जांजगीर चांपा : जिले के नगर पालिका वार्ड नंबर 19 भाटापारा में बीते वर्ष शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला प्रेमबाई देवांगन को पड़ोस के रहने वाले नरेश दास महंत ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आग से वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी। डीके हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद आरोपी नरेश दास महंत के खिलाफ चांपा थाने में केस दर्ज किया गया और जांच की जा रही थी। अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
चांपा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, प्रेम बाई देवांगन और नरेश दास महंत के बीच अच्छे संबंध थे। प्रेम बाई देवांगन ने नरेश दास को ऑटो खरीदकर चलाने के लिए दिया था। जिसकी किस्त को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 10 अप्रैल 22 को नरेश दास ने प्रेम बाई देवांगन के साथ मारपीट की थी। कुछ दिन बाद जब प्रेम बाई शादी कार्यकम में जाने के लिए अपने घर के पास खड़ी थी, तभी आरोपी नरेश दास आया और बोतल में रखे पेट्रोल को डाल दिया और आग लगा दी थी। इलाज के लिए डीके हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहां 23 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई।
एसआई नागेंद्र तिवारी ने बताया की आरोपी नरेश दास महंत घटना के बाद से फरार चल रहा था। वह अपने घर रात में आया करता था और सुबह-सुबह भाग जाया करता था। पुलिस ने आरोपी के घर में होने की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।