CG चार से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, ऑटो पार्ट्स की दुकान में कर रहा था मैनेजर की नौकरी
दुर्ग। भिलाई की छावनी पुलिस ने 4 साल बाद हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। जगदलपुर में ऑटो पार्ट्स की दुकान में मैनेजर की नौकरी कर रहा था।
छानी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि, साल 2021 में कैंप-1 निवासी आरोपी विनीत सिंह (35) अपने चार दोस्तों के साथ होटल आशीष इंटरनेशनल गया था। वहां उसने आपसी विवाद में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने 307 हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन विनीत उनकी पकड़ में नहीं आया। विनीत जगदलपुर भाग गया। वहां एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में पिछले चार साल से मैनेजर की नौकरी कर रहा था।
इसी दौरान पुलिस को उसका लोकेशन मिला। इसके बाद छावनी थाना प्रभारी खुद जगदलपुर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार भिलाई लाया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।