दो कांग्रेसियों में गाली- गलौच : नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब, सीएम बोले- जनता के बीच कांग्रेस खो रही विश्वास

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज बुधवार को बिलासपुर दौरे पर थे। जहां बैठक के दौरान जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच गाली- गलौच हो गई। जिसके बाद कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किसी तरह से दोनों के बीच सुलह करवाया। इस मामले में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडेय ने पूर्व महापौर राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में 24 घंटे के भीतर उनसे जवाब मांगा है।

बैज बोले- नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब 

इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल से अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। इस मामले में पूर्व मेयर को राजेश पांडे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस की बैठकों में कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आने पर उन्होंने कहा कि, कोई नाराजगी नहीं है, कोरबा में जबरदस्त बैठक हुई है। कार्यकर्ताओं ने आश्वस्त किया है कि, कोरबा नगर निगम हम जीतेंगे। बिलासपुर में भी तैयारियों को लेकर निर्देश दिया गया है। कार्यकर्ताओं को बूथ और वार्डों की जिम्मेदारी दे दी गई है। निकाय चुनाव को लेकर जल्द बाकी जिलों का दौरा करेंगे।

सीएम बोले- कांग्रेस खो रही है अपना विश्वास 

बिलासपुर कांग्रेस नेताओं के बीच गाली- गलौच का वीडियो वायरल होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस अपनी नीति के कारण देश और प्रदेश की जनता का विश्वास खोते जा रही है। आगे कुछ दिन और देखिए यह लोग नजर नहीं आएंगे। बीजेपी ने रायपुर दक्षिण में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जहां कांग्रेस को जितना वोट नहीं मिला उससे ज्यादा वोटों से बीजेपी जीती है।

यह था पूरा मामला 

उल्लेखनीय है कि, पीसीसी चीफ दीपक बैज बुधवार को बिलासपुर पर दौरे पर थे। जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में बैठक ली, जहां नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक के दौरान प्रभारी सुबोध हरितवाल और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच गाली- गलौच हो गई। जिसके बाद कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किसी तरह से दोनों के बीच सुलह करवाया। सुलह के बाद दीपक बैज रायपुर के लिए रवाना हुए। वहीं शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने इसे स्वस्थ बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button