heml

आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान

रायपुर : आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी की ओर से 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

aap suchi

आचार संहिता लागू

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रदेश के सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वॉल राइटिंग, पोस्टर और बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। राज्य में इन दोनों तरह की संपत्तियों से बीते 10 अक्टूबर तक कुल एक लाख 47 हजार 447 प्रचार सामग्रियां हटाई गई है। सार्वजनिक संपत्तियों से संबंधित एक लाख 14 हजार 320 और निजी संपत्तियों से संबंधित 33 हजार 127 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है।

24 नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा कवच

छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी सहित राज्य के 24 नेताओं को ‘अस्थायी आधार’ पर केंद्रीय सुरक्षा कवर प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button