जगदलपुर : शहर के खड़कघाट में बुधवार की दोपहर को आपसी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयोग की गई चाकू भी जब्त कर लिया है।
दोपहर करीब 2 बजे के लगभग अर्जुन कश्यप, लाइवान के साथ खड़कघाट में बैठकर बात कर रहे थे, उसी दौरान घर के सामने रहने वाला भरत चौरसिया अपने हाट में सब्जी काटने वाले चालू को लेकर तीनों युवक के पास पहुंचा और कहने लगा की किसी को मारना है। इस पर वहां बैठे शिवराम आगे आ गया जिसके बाद आरोपी भरत ने चाकू को शिवराम के गर्दन में टिका दिया।
इस घटना को देख अर्जुन सामने आकर इस घटना का विरोध किया। जिसके बाद आरोपी भरत ने चाकू अर्जुन के पेट में मार दिया। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। साथ बैठे युवकों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही चाकू को भी जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी होते ही इलाके में हंड़कंप मच गया।