CG : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर चाकू से हमला, मोबाइल छीनकर भागे बदमाश

रायपुर : राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। कौशल्या विहार में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक से लूटपाट की गई। पहले तो बदमाशों ने चाकू से वार किया फिर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय तेजकुमार डड़सेना सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था। इस दौरान दो बदमाश आए उन्होंने उस पर चाकू से हमला किया और मोबाइल छीनकर मौके पर से फरार हो गए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।