CG बौद्ध मंदिर पहुंचे युवक-युवती ने किया बड़ा कांड : दान पेटी पर कर दिया हाथ साफ़, सीसीटीवी में वारदात कैद

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शनिवार को एक अजीब मामला सामने आया। जिले के मैनपाट में बौद्ध मंदिर में एक लड़की और लड़के दर्शन करने पहुंचे। इन दोनों ने यहां कांड कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। दर्शन करने के बहान बौद्ध मंदिर में आए युवक और युवती ने चुपचाप दानपेटी से चोरी कर ली। दोनों चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला जिले के कमलेश्वरपुर थाने इलाके का है। मैनपाट के रोपाखार में एक प्राचीन बौद्ध मंदिर है। दोनों शनिवार सुबह यहां दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद वह दानपेटी में रखे रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच की है। बताया जा रहा है कि पैसों के साथ-साथ कुछ अन्य सामानों की चोरी हुए हैं। हालांकि इन्होंने कितना पैसा निकला है अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, बौद्ध मंदिर में लामा पुजारी रहते हैं। मंदिर में दान पात्रों के साथ कुछ डब्बे खाली दिखे तो उन्हें चोरी की शंका हुई। जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो युवक और युवती दान पात्रों से पैसे निकालते दिखे। मंदिर प्रबंधन ने इसकी शिकायत कमलेश्वरपुर पुलिस से की। मंदर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी हुए सामान की जांच जारी
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि बौद्ध मंदिर से दोनों क्या-क्या चुरा कर ले गए हैं इसके लिए सामान की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले युवक और युवती की पहचान करने की कोशिश में लगी है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों मैनपाट के ही रहने वाले हैं। पुलिस प्रशासन ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पर्यटकों के लिए खुला रहता है मंदिर
सरगुजा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यहां दो बौद्ध मंदिर हैं जो पर्यटकों के लिए खुले रहते हैं। इन मंदिरों में सुरक्षा के लिए केवल सीसीटीवी फुटेज लगे हुए हैं इसके अलावा दूसरा कोई इंतजाम नहीं है।