कंझावला केस में फिर आया एक नया मोड़…

दिल्ली पुलिस ने खोला नित्धि का कच्चा चिट्ठा, इस मामले में हो चुकी है पहले गिरफ्तार...

रायपुर। कंझावला मामले की एकमात्र चश्मदीद निधि पर खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, निधि को पहले एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया था. निधि तेलंगाना से गांजा लेकर ट्रेन में आगरा रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां 6 दिसंबर 2020 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। निधि के साथ समीर और रवि नाम के लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है. निधि की फोटो भी तब चर्चा में आई थी जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

निधि “गांजा” के साथ पकड़ी गई थी…

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सीढ़ियों के बराबर स्टील की बेंच पर दो आदमी और एक लड़की बैठे थे. जब उन तीनों ने पुलिस को देखा तो हाथ में बैग लिए तेजी से चलने लगे। उसे रोका गया तो वह नहीं रुका। फिर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उन्होंने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार की।

10 किलो गांजा बरामद किया गया..

पुलिस के मुताबिक जब निधि और उसके दो साथियों से गांजा बरामद किया गया तो उसका वजन 10 किलो निकला। तलाशी के दौरान पुलिस ने निधि के पास से एक एंड्रायड फोन और 200 रुपये बरामद किए। निधि ने कहा कि यह फोन उसका है।

Back to top button