जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के एनएच 49 सड़क में माजदा और कार में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में कार सवार पति- पत्नी और स्कूटी सवार युवती चपेट में आने से घायल हो गये हैं। घायलों को जिला अस्पताल जांजगीर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। जहां महिला की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार कार में वाशु सीदार 50 वर्ष और स्वीटी सिदार 41 वर्ष दोनों पति पत्नी जांजगीर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। वहीं स्कूटी सवार अकांछा उम्र 25 को बचाने के दौरान अकलतरा की ओर से जा रही माजदा गाड़ी से आमने- सामने जोरदार टक्कर हुई। जिससे कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है|
तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें स्वीटी को गंभीर चोट आने पर बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद माजदा वाहन चालक मौके से फरार है।