रेत से भरी हाईवा ने टक्कर मारकर बाइक सवार को कुचला, पहिया चढ़ने से सिर के हुए टुकड़े

बिलासपुर : जिले में रेत से भरी हाईवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान हाइवा ने उसका सिर कुचल दिया। इसके चलते उसके सिर के टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी की ओर एक हाईवा रेत भरकर मल्हार की ओर जा रहा था। अभी वो पकरिया मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिरा  और हाईवा ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और डायल-112 को सूचना दी। इस बीच चालक हाईवा छोड़कर भाग निकला। कुचले जाने से शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था।

पुलिस को युवक के शव के कपड़ों से ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। इससे युवक की शिनाख्त जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण में पामगढ़ के ग्राम धरदेई निवासी तानसेन कुर्रे (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचना दी। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बाइक सवार युवक कहां जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल हाईवा चालक के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button