युवक पर भालू ने किया हमला : गले और हाथ में आई गंभीर चोटे, मशरूम निकालने गया था जंगल

फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जंगल में फुटु (मशरूम) निकालने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक भालू का शिकार तब बना जब वह अपने गांव सिदावण्ड के जंगल में अकेला घूम रहा था।
जानकारी के अनुसार, अचानक सामने आए भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। भालू ने युवक के गले और हाथ पर गंभीर वार किए। खून से लथपथ हालत में किसी तरह जान बचाकर युवक घर पहुंचा, जहां परिजनों ने तत्काल उसे केशकाल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और घायल युवक की स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, बछड़े को बनाया शिकार
वहीं 2 जुलाई, बुधवार को कांकेर जिले में शहर के इमली पारा क्षेत्र में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई। जहां एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। तेंदुआ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देखा गया, जहां उसने एक बछड़े को शिकार बना लिया। घटना के वक्त एक वाहन की लाइट पड़ने पर तेंदुआ दीवार फांद कर भाग गया।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा, इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल तेंदुए की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है, तेंदुए की मौजूदगी से इमली पारा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।