जांजगीर-चाम्पा : जिले के बलौदा के आरा मिल परिसर में भीषण आग लग गई. आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है. बलौदा नगर पंचायत के बाद जांजगीर से दमकल की गाड़ी पहुंची थी, इसके बाद सीपत एनटीपीसी और केएसके प्लांट से दमकल की गाड़ी पहुंची.
7 घण्टे बाद भी आग पर नहीं पाया काबू
इस तरह 7 घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका है. आग बुझाने के लिए कमरे की दीवार को जेसीबी से भी तोड़ी गई है. आग किस वजह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद पता चलेगा कि आग किस वजह से लगी थी ? सबसे बड़ी बात, जिस जगह आग लगी है, उसकी बाउंड्रीवाल से लगा हॉस्पिटल है, जहां मरीज भर्ती हैं. आग की वजह से आसपास धुआं फैल गया है, इससे लोगों की समस्या हो रही है.
मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद
दरअसल, बलौदा के आनन्द आरा मिल परिसर में धुआं उठते देख लोगों की भीड़ जुट गई थी. फिर डायल 112 को बुलाया गया था. फिर बलौदा नगर पंचायत की दमकल गाड़ी पहुंची थी, लेकिन आग भयावह थी. फिर जांजगीर, सीपत एनटीपीसी और केएसके प्लांट से दमकल गाड़ी बुलाई गई थी, लेकिन 7 घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही, वहीं लोगों की भीड़ जुटी रही.