‘मेरी हर सांस अमेरिका के लिए’, जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप की हुंकार
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा जीत हासिल की है।
Donald Trump Victory Speech: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा जीत हासिल की है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने ट्रंप को टक्कर दी लेकिन ट्रंप को जीतने से नहीं रोक सकी। डोनाल्ड ट्रंप ने जीत पक्की होने के बाद अमेरिकी जनता का धन्यवाद देते हुए विक्ट्री स्पीच दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत पक्की करने के बाद पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों के बीच पहुंचकर स्पीच दिया। उन्होंने इस दौरान अपने सभी वोटर्स को धन्यवाद भी कहा। ट्रंप ने कहा कि यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी।
अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अआज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे। देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है।
सभी स्विंग स्टेट में पिछड़ी कमला
कमला अगर हारती हैं तो इसकी एकमात्र वजह स्विंग स्टेट होंगे। इनमें से किसी में कमला को बढ़त नहीं मिली है। 7 स्विंग स्टेट में ट्रम्प 2 जीत चुके हैं और 5 में आगे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में ट्रम्प को सिर्फ एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में जीत मिली थी। स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं। इन राज्यों में 93 सीटें हैं।
अमेरिकी संसद पर भी ट्रम्प का कब्जा
राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। इनमें सीनेट यानी ऊपरी सदन में ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें 93 सीटों में से 51 सीटें मिली। बहुमत के लिए 50 सीटों की जरूरत थी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन लीड कर रही है।कांग्रेस के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटिव में डेमोक्रेट्स को 133 वहीं, रिपब्लिकन को 174 सीटें मिली हैं। इसमें 435 सदस्य होते हैं, इनका कार्यकाल दो साल के लिए होता है।