गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक एएसआई ने पटाखा दुकानदार को धमकी दी। उन्होंने कहा कि ‘मेरा नाम सिंघम है अभी वर्दी फाड़ दूंगा और तुझे अंदर करा दूंगा। बताया गया कि ASI ने दुकानदार से अधिक डिस्काउंट मांगा। दुकानदार ने इनकार किया तो साहब भड़ उठे और धमकी दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गुना के दशहरा मैदान में एएसआई सुरेश भदौरिया ने पटाखा दुकानदार को धमकी दी। यह घटना गुरुवार रात को हुई जब एएसआई ने पटाखा विक्रेता से अधिक डिस्काउंट मांगा। दुकानदार ने सभी ग्राहकों को समान डिस्काउंट देने की बात कहते हुए उनकी मांग को ठुकरा दिया, जिसके बाद सुरेश भदौरिया गुस्से में आ गए।
ASI ने की गाली गलौज
सुरेश ने दुकानदार को धमकी देते हुए कहा कि उनका नाम ‘सिंघम’ है और उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी वर्दी फाड़कर तुझे अंदर करा दूंगा।’ एएसआई की इस धमकी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुकानदार को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं।
एएसआई ने यह भी कहा कि, ‘दिवाली है, इसलिए ज्यादा नहीं बोल रहा हूं।’ उन्होंने अपने रौब में आगे कहा कि वह कोई अन्य पुलिसकर्मी नहीं हैं जो मुफ्त में सामान लेते हैं, बल्कि वह पैसे देकर सामान खरीदते हैं। सुरेश ने यह भी कहा कि तीन मिनट में वह दुकानदार की बैंड बजा सकते हैं और दिवाली उसके लिए भीतर’ मनवा सकते हैं।
कार्रवाई की मांग
इस घटना ने स्थानीय पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है और कई लोग इस मामले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर इस एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस तरह के आचरण से न केवल पुलिस की छवि पर धब्बा लगता है, बल्कि यह आम जनता के प्रति उनके व्यवहार को भी सवालों के घेरे में लाता है।