बलरामपुर : जिले में अजीबोगरीब हत्या का मामला सामने आया है, सामजिक भोज में अपमानित करने से नाराज युवक ने धारदार टांगी मारकर समाज के ही व्यक्ति की हत्या कर दी, पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परषोत्तम पंडो निवासी बारियों, पंडोपारा का कृष्णा पंडों से 8-10 दिन पहले दशक्रम के कार्यक्रम में खान-पान को लेकर बात-विवाद हो गया था, जिसमें मृतक परषोत्तम पंडो ने कृष्णा पांडो को गाली गलौज दिया था जिससे कृष्णा पंडों दुखी था इसी रंजिश में घटना कल रात करीब 9:30 बजे आरोपी कृष्णा पंडों मृतक के घर गया और तंबाकू दो कह कर दरवाजा खुलवाया मृतक के पत्नी द्वारा दरवाजा खोलने पर आरोपी भीतर घुसा और बरांदा में रखें धारदार टांगी को उठाकर मृतक के गले में हत्या करने के नियत से दो-तीन बार वार किया जिससे गले में गहरा चोटआया जिससे पुरुषोत्तम की वही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस को दिया गया। फिलहाल प्रार्थी के गवाह एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने आरोपी कृष्णा पांडो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।