CG हाथी के हमले युवक की मौत : फसल बचाने हाथी को भगाने की कर रहा था कोशिश, इलाके में पसरा मातम

रायगढ़ : धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक वेदराम राठिया, जो दुलियामुडा गांव का निवासी था, अपनी फसल को बचाने के लिए हाथी को भगाने की कोशिश कर रहा था। ये घटना देर रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वेदराम अपने खेतों में गया था, जहां हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है, और वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।