VIDEO : खण्डसरा व बंशापुर के किसानो ने कलेक्टर से की फसल क्षतिपूर्ति राशि की मांग

बेमेतरा : जिला कलेक्टर कार्यालय से है! जहा ग्राम पंचायत खण्डसरा और ग्राम पंचायत बंशापुर के किसान चना फ़सल क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के जनदर्शन में जिला पंचायत CEO टेकचंद अग्रवाल को आवेदन सौपा है!
किसानो द्वारा बताया जा रहा की 2023- 24 की ग्राम पंचायत खण्डसरा के आश्रित गांव रामखेड़ा एवं जगमड़वा का सूखा राहत राशि मिल गया है! किन्तु ग्राम पंचायत खण्डसरा का सूखा राहत राशि अभीतक नहीं मिला है! किसान राशि की मांग को लेकर विभागों के अधिकारीयो का चक्कर काट रहा है ¡