Ghazipur : उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh के गाजीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फर्जी तरीके से मर्चेंट नेवी की परीक्षा (Merchant Navy Fake Exam) आयोजित की। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गोरा बाजार इलाके में स्थित अल्टरनेट स्कूल में ‘मर्चेंट नेवी’ की फर्जी परीक्षा आयोजित की जा रही थी। इस एग्जाम में कुल 230 अभ्यर्थी शामिल हुए। जो गाजीपुर, बनारस, बलिया सहित आसपास के जिलों के रहने वाले थे। इस परीक्षा की जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी नहीं थी, जैसे ही पता चला तो स्कूल प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी।
स्कूल प्रबंधन को ऐसे हुआ शक
परीक्षा वाले दिन हाथों से प्रवेश पत्र पर मुहर लगाते देख स्कूल प्रबंधक को एग्जाम कराने वाली कंपनी पर शक हुआ। यह देख स्कूल प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सदर के एसडीएम मौके पर पहुंचे। मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही फर्जी परीक्षा संबंधित कई कागजात भी जब्त किए।
जांच में सामने आया है कि मर्चेंट नेवी की फर्जी परीक्षा कराने वाली संस्था ने फेक ऐप के जरिए पूरे देश में एग्जाम के लिए आवेदन की शुरुआत की थी। गिरफ्तार किए गए युवक राजस्थान के रहने वाले है। वहीं फर्जी परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी हरियाणा की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे फर्जीकांड मामले में आरोपियों से पूछताछ में जुट हुई है।