सूरजपुर डबल मर्डर में बड़ा खुलासा : NSUI का जिलाध्यक्ष भी था वारदात में शामिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बच्ची की हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार को मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार करने के बाद तीन अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। इनमें एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल है।

इस दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक कुलदीप साहू के साथ घटना को अंजाम देने में चार लोग शामिल थे। इनमें एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी का नाम भी शामिल है। पुलिस सीके चौधरी, कुलदीप साहू के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कॉन्स्टेबल की बेटी और पत्नी के हत्यारा गिरफ्तार

वहीं रविवार की देर रात सूरजपुर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख के घर में घुसकर एक स्थानीय बदमाश कुलदीप साहू ने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी। घर के भीतर ही मर्डर करने के बाद दोनों की लाश अर्धनग्न अवस्था में घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर फेंक नहर के पास खेत में फेंक दिया था। आरोपी बदमाश कुलदीप साहू ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी।

उक्त घटना के बाद सोमवार को सूरजपुर जिला मुख्यालय में बड़ा बवाल मचा था। आक्रोशित शहरवासियों ने जगह-जगह पर आगजनी कर दी थी। कई जगहों पर पुरानी गाड़ियों और कबाड़ में आग लगा दी गई। बदमाश कुलदीप साहू के घर को भी शहरवासियों ने फूंक दिया। वहीं उग्र भीड़ ने SDM को दोड़ाया तो उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। उधर बदमाश कुलदीप साहू का कांग्रेस पार्टी से कनेक्शन सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button