OLX Deal / जयपुर : शहर में टेस्ट ड्राइव के बहाने एक बदमाश कार चोरी कर ले गया. कार को बेचने के लिए ऑनर ने ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी. खरीदने के बहाने घर आया चोर मालिक की आंखों के सामने कार चुरा ले गया. इस पर सांगानेर थाने में पीड़िता ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
एसआई गोपाल ने बताया कि सेक्टर-5 प्रताप नगर निवासी रीता कुमारी ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनकी कार पति के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी.
इसके बाद कार खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट किया और कार खरीदने के लिए देखने आने की इच्छा जताई. इसके बाद खरीदने के लिए कार देखने वह व्यक्ति घर आया. कार देखने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए चाबी मांगी. चाबी देने पर टेस्ट ड्राइव के बहाने वह कार चुरा ले गया. काफी समय तक वापस नहीं आने पर मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट का प्रयास करने पर वह बंद मिला. लम्बे इंतजार के बाद कार चोरी की सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस चोरी गई कार व चोर की तलाश कर रही है.