रायपुर I भारत की टेनिस स्टार और छह ग्रैंड स्लैम युगल खिताब की विजेता सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की अफवाह इन दिनों चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. वहीं इन्ही चर्चाओं के बीच सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखा है जो इस कपल के तलाक की ओर संकेत कर रहा है.
शोएब ने दिया था बड़ा बयान
शोएब मलिक ने इससे पहले तलाक की अफवाह पर मीडिया से कहा था कि उन्हें और सानिया मिर्जा को अकेला छोड़ दिया जाए. यह हमारा निजी मामला है. इस सवाल का जवाब न तो मैं और न ही मेरी वाइफ दे रही हैं. इसे छोड़ दें.
सानिया ने खुद दिया संकेत
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के तलाक के चर्चाओं के बीच अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ ऐसा लिखा कर पोस्ट किया है जो इस कपल के तलाक की ओर इशारा कर रहे हैं.
सानिया ने लिखा कि ‘अगर रोते हुए छोटे बच्चे को डांटने के जगह प्यार दी जाती तो शायद भावनाओं को व्यक्त करने और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए संघर्ष करने वाले गुस्से वाले लोग समझने का प्रयास नहीं करते’.
वहीं मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सानिया और शोएब कानूनी मसले हल करने के बाद तलाक की घोषणा कर देंगे. ये दोनों करीब 12 साल के शादी के रिश्ते को खत्म करने की ओर आगे बढ़ चुके हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.